Gram Kachahari Payment Letter 2024 : ग्राम कचहरी के सचिव एवं न्यायमित्र के खाते मे पैसा आना हुआ शुरू , आपका पैसा आया या नहीं जल्द देखें

 Gram Kachahari Payment Letter 2024



Gram Kachahari Payment Letter 2024 :- भारत के गांवों में न्याय प्रणाली को सुचारू और प्रभावी बनाने के लिए कई पदों और योजनाओं का गठन किया गया है। इनमें ग्राम कचहरी सचिव और न्यायमित्र का महत्वपूर्ण स्थान है। ये दोनों पद ग्रामीण न्याय प्रणाली को स्थायी और प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस लेख में हम ग्राम कचहरी सचिव और न्यायमित्र के कार्य, जिम्मेदारियों और उनके महत्व पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 


ग्राम कचहरी सचिव का मुख्य कार्य ग्राम पंचायत के न्यायिक कार्यों का संचालन और देखरेख करना होता है। वह ग्राम न्यायालय के सचिव के रूप में कार्य करता है और न्यायिक प्रक्रियाओं को सुनिश्ति करता है।


न्यायमित्र का मुख्य कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना है। वह गरीब और वंचित वर्गों को न्यायिक प्रक्रियाओं की जानकारी और सहायता उपलब्ध कराता है।


Important Click
WhatsApp
Telegram


Gram Kachahari Payment Letter 2024

ग्राम कचहरी और सचिव दोनों ही ग्रामीण शासन व्यवस्था के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। जहां ग्राम कचहरी स्थानीय विवादों का निपटान करती है, वहीं सचिव पंचायत के सभी प्रशासनिक कार्यों का प्रबंधन करते हैं। सचिव भुगतान पत्र सचिव की सेवाओं के लिए भुगतान की प्रक्रिया को स्पष्ट और पारदर्शी बनाता है, जिससे उन्हें समय पर और उचित भुगतान सुनिश्चित होता है।


Gram Kachahari Payment Letter 2024 : ग्राम कचहरी सचिव को कितना मानदेय मिलता है

ग्राम कचहरी मे सचिव का बहुत बड़ा महत्व है । ग्राम कचहरी के सचिवों को उनके काम के लिए पंचायती राज की और से प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है जिससे वह अपना जीवन-यापन करते है । ग्राम कचहरी के सचिवों को प्रतिमाह ₹6,000 मात्र की राशि दी जाति है । यह राशि आज के समय मे कुछ नहीं है पर पंचायती राज इसपे ध्यान नहीं दे रही है । 


Gram Kachahari Payment Letter 2024 : ग्राम कचहरी न्यायमित्र को कितना फीस मिलता है

ग्राम कचहरी के न्यायमित्र का बहुत बड़ा महत्व है । पंचायती राज की और से सभी न्यायमित्रों को प्रतिमाह नियमित फीस का भुगतान किया जाता है । सभी न्यायमित्रों को प्रतिमाह ₹7,000 मात्र की नियत फीस दिया जाता है । ग्राम कचहरी के न्यायमित्रों की माने तो यह राशि ना के बराबर है । सभी जिले के न्यायमित्र यह प्रयाश कर रहे है की पंचायती राज एवं बिहार सरकार उनकी फीस को दोगुना कर दे । 


Gram Kachahari Payment Letter 2024 : Important Dates

ग्राम कचहरी के सचिव एवं न्यायमित्रों के पेमेंट लेटर को पंचायती राज की और से जारी किया गया है । 


  • लेटर की तिथि :- 03/07/2024
  • लेटर जारी होने की तिथि :- 04/07/2024


Gram Kachahari Payment Letter 2024 : पैसा कब तक आएगा

ग्राम कचहरी के सचिवों एवं न्यायमित्रों का पैसा पंचायती राज की और से जारी कर दिया गया है । सभी जिलों के प्रतेक पंचायत के सचिव एवं न्यायमित्रों को यह पैसा मिलने वाला है । यह पैसा सभी के खाते मे DBT एवं CFMS के माध्यम से भेजा जाएगा । सभी सचिवों एवं न्यायमित्रों को यह राशि इस महीने के अंदर खाते मे भेज दिया जाएगा ।  


Gram Kachahari Payment Letter 2024 : कितने महीने का पैसा आया

पंचायती राज विभाग की और से जारी किए लेटर में बताया गया है की सभी ग्राम कचहरी के सचिवों एवं न्यायमित्रों को 6 महीने का पेमेंट भेजा गया है । सभी सचिवों को ₹36,000 रुपया एवं सभी न्यायमित्रों को ₹42,000 रुपया की राशि भेजा गया है । 


Gram Kachahari Payment Letter 2024 : ऐसे करें लेटर डाउनलोड

  • लेटर डाउनलोड करने के लिए नीचे मे लिंक दिया हुआ है । 
  • नीचे मे लिखे Letter Download के सामने लिखे Click Here वाले ऑप्शन पे क्लिक करे । 
  • अब आपके सामने कुछ ऐसा आ जाएगा । 


  • आपको जैसे ऊपर मे फोटो के माध्यम से बताया गया है वैसे 3 डॉट वाले ऑप्शन पे क्लिक कर ले । 
  • अब आपको Download के ऑप्शन पे क्लिक कर लेना है । 

  • अब आपके सामने लेटर दिख जाएगा उसपे क्लिक कर ले । 

अगर यह करने के बाद भी लेटर डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आप अपना ईमेल आइडी कमेन्ट करे ताकि मैं आपके ईमेल पे लेटर भेज दूँ । 


Important Click

Important Link

Letter DownloadClick Here
Ration Card E-KYCClick Here
Diesel Anudan Online 2024Click Here
Bihar Property Card DownloadClick Here
Bihar Sauchalay Online ApplyClick Here
Join Telegram GroupClick Here 


इन्हे भी देखें :- 


Comments

Popular posts from this blog

PHED Nal Jal Yojana Complaint 2024 : अब नल जल योजना का शिकायत Whatsapp से करें , PHED ने जारी किया Whatsapp नंबर जल्द देखें

Bihar Board 10th Dummy Registration Card 2025 : Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2025 Check & Download : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी जल्दी करे डाउनलोड